Pics:दिल्ली पंजाब की एक सी हालत

दिल्ली के पास घर में हालत सुधारने का मौका

शुक्रवार को जब एक बार फिर वह अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने उतरेगी तो उसका लक्ष्य परिस्थतियों का फायदा उठाकर स्थिति सुधारने का होगा. वैसे तो फिलहाल दिल्ली और पंजाब दोनों की हालत लगभग एक जैसी ही है. दिल्ली अंकतालिका में सात में से तीन मैच जीतकर छठे और गत उपविजेता पंजाब सात मैचों में पांच हार और दो जीत के साथ आखिरी स्थान पर है. एक दिलचस्प बात यह है भी है कि दोनों ने अपने अपने पिछले मैच घरेलू मैदान पर ही हारे थे. दिल्ली को रायल चैलेंजर्स बेंलगूर ने दिल्ली में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहाली में 20 रन से हराया था. मौजूदा आईपीएल में कुछेक टीमों को छोड़ दें तो अधिकतर टीमें इस बार अपनी घरेलू परिस्थतियों का फायदा ही नहीं उठा पा रही हैं और इनमें दिल्ली तो सबसे आगे है. दिल्ली ने अब तक न ही संतुलित प्रदर्शन किया है और न ही उसके खिलाड़ी किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. युवराज सिंह टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने सबसे अधिक निराश किया है. वह पिछले मैच में दो रन पर आउट हो गये थे.

 
 
Don't Miss