मज़ा लीजिए दनादन क्रिकेट का

PICS : अब लीजिए मज़ा दनादन क्रिकेट का, टूटेंगे रिकार्ड

टूटेंगे रिकार्ड : धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना (115 मैचों 3325 रन) के नाम आईपीएल में सर्वाधिक रनों के रिकार्ड हैं जिसे इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी. रैना के रिकार्ड को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित (2903), कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गंभीर (2806) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेल (2708) से चुनौती मिलेगी. इन तीनों के पास 3000 रन पूरे करने का अवसर भी होगा.

 
 
Don't Miss