इस्तीफा दें श्रीनिवासन!

PICS: सुप्रीम कोर्ट की BCCI को फटकार, इस्तीफा दें श्रीनिवासन!

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले से जुड़ी जस्टिस मुदगल कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा जब तक एन श्रीनिवासन अध्यक्ष बने रहेंगे. तब तक स्पॉट फिक्सिंग की निष्पक्ष जांच संभव नहीं.स आदेश से श्रीनिवासन को तगड़ा झटका लगा है. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी. कोर्ट ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय दिया है. आपको बता दें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी. इस रिपोर्ट में गुरुनाथ मयप्पन को दोषी बताया गया है और बोर्ड के वकील इस पर अपना पक्ष रखा.हाल ही में एक चैनल ने विंदु दारा सिंह का स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसे चैनल सुप्रीम कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करना चाहते हैं, लेकिन उसकी इजाजत कोर्ट ने नहीं दी.

 
 
Don't Miss