- पहला पन्ना
- खेल
- Pics : दिल्ली की IPL-6 में लगातार चौथी हार

जयवर्धने (12) ने इशांत पर छक्के के साथ खाता खोला लेकिन इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहरा गए और मिड आन पर स्टेन ने आसान कैच लपका. पहले तीन मैचों के हार के बाद दिल्ली की टीम को आईपीएल छह में अपना पहला मैच खेल रहे वीरेंद्र सहवाग (12) से काफी उम्मीद थी लेकिन इशांत ने अगली गेंद पर उन्हें पहली स्लिप में कैमरून वाइट के हाथों कैच कराकर दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन कर दिया. बोथा और मनप्रीत जुनेजा (15) ने कुछ देर विकेटों के पतझड़ को रोका लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण दबाव बढ़ा. बोथा पर रन गति बढ़ाने का दबाव साफ दिख रहा था और इसी दबाव में वह प्वाइंट पर अक्षत रेड्डी को कैच दे बैठे. उन्होंने नौ रन बनाए. डेयरडेविल्स ने 10.5 ओवर में 50 रन पूरे किए जो आईपीएल में दिल्ली की टीम का सबसे धीमा अर्धशतक है. मिश्रा ने जुनेजा को प्वाइंट पर वाइट के हाथों कैच कराके दिल्ली को पांचवां झटका दिया. पठान और जाधव ने इसके बाद पारी को संभाला. जाधव ने 17वें ओवर मे इशांत को निशाना बनाते हुए उनकी नोबाल पर चौका और फिर फ्री हिट पर छक्के सहित 17 रन जुटाए जिससे यह पारी का सबसे महंगा ओवर रहा. पठान हालांकि तिषारा परेरा की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में बाउंड्री पर हनुमा विहारी के हाथों लपके गए. परेरा ने इसी ओवर में मोर्ने मोर्कल (00) को भी पवेलियन भेजा जबकि स्टेन ने शाहबाज नदीम (00) की पारी का अंत किया.