- पहला पन्ना
- खेल
- Pics : दिल्ली की IPL-6 में लगातार चौथी हार

सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 39 रन की दरकार थी. आशीष रेड्डी (16) ने उमेश यादव पर लगातार दो चौके जड़कर रन और गेंद के बीच बढ़ते अंतर को कम किया. मोर्कल ने हालांकि अगले ओवर में आशीष रेड्डी को बोल्ड कर दिया जबकि तिसारा (02) भी पठान की गेंद पर बोथा को कैच दे बैठे. टीम को अंतिम 12 गेंद में 12 रन की जरूरत थी. मिश्रा ने यादव पर चौका जड़कर हैदराबाद की राह आसान की जबकि स्टेन ने पठान पर चौके के साथ टीम को जीत दिला दी.
Don't Miss