- पहला पन्ना
- खेल
- रैना के तूफान में उड़े सनराइजर्स

पार्थिव ने अपेक्षित तेजी दिखाई लेकिन दूसरे छोर से शिखर धवन, कप्तान कुमार संगकारा और हनुमा विहारी तीनों बल्लेबाज तीन-तीन रन बनाकर पैवेलियन लौटे. धवन रन आउट हुए जबकि संगकारा और विहारी ने लंबे शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाए. डेरन सैमी ने छक्का जड़कर खाता खोला लेकिन मोहित शर्मा की अगली गेंद वह सीमा रेखा पार नहीं भेज पाए और लांग आन पर कैच दे बैठे. पार्थिव ने भी इसी ओवर की आखिरी गेंद छह रन के लिए उठाई लेकिन सीमा रेखा के करीब विजय ने उसे कैच में बदल दिया. पार्थिव ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. नौवें ओवर में 64 रन तक आधी टीम पैवेलियन में विराजमान थी. परेरा 13 गेंद पर 23 रन ठोके लेकिन वह भी ड्वेन ब्रावो पर लगातार दूसरा छक्का जड़ने के प्रयास में आउट हो गए. करण शर्मा और डेल स्टेन (14) ने आखिर में हार का अंतर कुछ कम किया. चेन्नई की तरफ से मोहित शर्मा ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. इससे पहले चेन्नई की पारी रैना और हसी के इर्द गिर्द घूमती रही. हसी ने दूसरे ओवर में ईशांत पर दो चौके जड़कर शुरुआत की. उन्होंने छोर भी बदला लेकिन इससे उनका भाग्य नहीं बदल पाया. परेरा पर दो चौके जड़ने वाले मुरली विजय ने उनकी लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़कर हैदराबाद को थर्रा दिया. विजय ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में परेरा की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाने से पहले 20 गेंद पर 29 रन बनाए.