मुंबई इंडियंस का हुआ आईपीएल-6 कप

मुंबई इंडियंस का हुआ आईपीएल-6 कप

आईपीएल-6 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता. कीरोन पोलार्ड की विषम परिस्थितियों में खेली गयी तूफानी पारी तथा तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के कमाल के प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने रविवार को कोलकाता में दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 23 रन की जीत दर्ज करके पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. पोलार्ड ने केवल 32 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाये. उनके अलावा अंबाती रायुडु ने 37 रन का योगदान दिया, जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मुंबई इंडियन्स ने नौ विकेट पर 148 रन बनाये. लीग चरण में मुंबई के खिलाफ ही 79 रन पर ढेर होने वाली चेन्नई के आठ विकेट 58 रन पर निकल गये. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 45 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये. इसके बावजूद स्पाट फिक्सिंग के कारण चर्चा में चल रही चेन्नई की टीम नौ विकेट पर 125 रन ही बना पायी.मुंबई पहली बार आईपीएल चैंपियन बना है. उसने इस जीत से चेन्नई से 2010 के फाइनल और इस साल पहले क्वालीफायर में मिली हार का बदला चुकता कर दिया.

 
 
Don't Miss