भारतीय शेर 330 रनों पर लुढ़के

India-England 3rd Test:फालोऑन बचाने की जद्दोजहद में भारत

इस तरह से भारत को अभी फालोऑन बचाने के लिए 47 रन की दरकार है. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 50 और मोहम्मद शमी चार रन पर खेल रहे थे. भारत के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. चेतेश्वर पुजारा (24), मुरली विजय (35), विराट कोहली, (39) अंजिक्य रहाणो (52) और रोहित शर्मा (28) ने ऐसे समय में गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाए जबकि टीम को उनसे लंबी पारी की दरकार थी. रविंद्र जडेजा (31) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. वहीं बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भुवनेश्वर कुमार भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. सुबह एक विकेट पर 25 रन से आगे खेलने के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र में ही पुजारा और विजय के विकेट गंवा दिए. इस बीच उसने 26 ओवर में 83 रन जोड़े.दूसरे सत्र में 28 ओवरों में 106 रन बने लेकिन इस बीच कोहली और रोहित पैवेलियन लौटे.

 
 
Don't Miss