क्रिकेटर प्रवीण कुमार ‘पागल’ करार!

क्रिकेटर प्रवीण कुमार ‘पागल’ करार!

2011 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने नोर्थम्पटन में एक वार्मअप मैच खेला था. मैच के बाद प्रवीण कुमार लोकल फैन्स से उलझ गए थे. साथी खिलाड़ी सुरेश रैना और मुनाफ पटेल ने मिल कर उन्हें संभाला और प्रशंसकों से दूर किया. टीम इंडिया जब मैच के बाद होटल लौटने के लिए बस पर सवार हो रही थी, तभी कुछ फैन्स ने मजाकिया अंदाज में कुछ कमेंट किए. जरा सी बात पर ताव में आए प्रवीण ने बस में से बल्ला निकाला और फैन्स को मारने दौड़ पड़े.

 
 
Don't Miss