क्रिकेटर प्रवीण कुमार ‘पागल’ करार!

क्रिकेटर प्रवीण कुमार ‘पागल’ करार!

भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का बल्लेबाजों से लड़ना कोई नई बात नहीं है. उनकी इसी तरह की एक हरकत के लिए मैच रेफरी ने उन्हें पागल करार दिया. सोमवार को ओएनजीसी और आयकर विभाग के बीच खेले गए मैच में बल्लेबाज अजीत अर्गल को गाली देने, धमकाने और अपमानित करने का दोषी पाए जाने के बाद रेफरी ने कुमार को ‘मानसिक तौर पर अनफिट’ बताया. टूर्नामेंट में प्रवीण ओएनजीसी की ओर से खेल रहे थे और बल्लेबाज आयकर विभाग की टीम से खेल रहा था. मैच के 49वें ओवर में दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई. बीच-बचाव करने वाले अंपायर को भी प्रवीण के गुस्से से दो-चार होना पड़ा. जानकारी के अनुसार प्रवीण ने अंपायर को भला-बुरा कह डाला. एक ओवर के दौरान प्रवीण कुमार ने अजीतेश को दो बाउंसर फेंकी, फिर शॉर्ट बॉल डाली. इसके बाद अजीतेश ने मैदान अंपायर कमलेश शर्मा से शिकायत की कि आखिर वे नो बॉल क्यों नहीं दे रहे. इतना कहना था कि प्रवीण कुमार गुस्से से लाल हो उठे और सीधे बल्लेबाज पर भडास निकालते हुए गाली दे दी. इसके बाद अजीतेश और अंपायर कमलेश शर्मा ने मैच रेफरी धनंजय सिंह से इस बात की शिकायत की.

 
 
Don't Miss