युवी-धोनी के धमाल से जीता भारत

 युवी-धोनी का धमाल, भारत ने सीरीज जीती

राय ने एक छोर संभाले रखा लेकिन जडेजा की गेंद र्थड मैन पर खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गये. उन्होंने 73 गेंदें खेली तथा नौ चौके और दो छक्के लगाये. बेन स्टोक्स (एक) ने आते ही अश्विन की गेंद अपने विकेटों पर खेली. अश्विन ने इसके बाद जोस बटलर (10) को भी आउट किया. धोनी वाइड गेंद पर अपनी चपलता दिखाकर उन्हें स्टंप आउट किया.

 
 
Don't Miss