युवी-धोनी के धमाल से जीता भारत

 युवी-धोनी का धमाल, भारत ने सीरीज जीती

टास गंवाने के बाद भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले पांच ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (पांच) और शिखर धवन (11) तथा बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान कोहली (आठ) का विकेट गंवा दिया. इन तीनों को वोक्स ने पवेलियन भेजा. यहां से धोनी और युवराज ने स्थिति संभाली जबकि निचले क्रम में पिछले मैच के नायक केदार जाधव ने दस गेंदों पर 22, हार्दिक पंड्या ने नौ गेंदों पर नाबाद 19 और जडेजा ने आठ गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाये.

 
 
Don't Miss