कोच्चि में जीत की हैट्रिक बनाने उतरेगा भारत

PICS: बल्लेबाजों,गेंदबाजों के अनुकूल रहेगी कोच्चि विकेट

कोच्चि के नेहरू स्टेडियम को कलूर इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जात था. लगभग 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में एकदिवसीय मैचों की शुरूआत एक अप्रैल 1998 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से हुई थी. तब से लेकर अब तक कोच्चि नौ मैच खेले जा चुके हैं जिनमें भारत ने छह जीते हैं. दो हारे हैं और एक रद्द रहा है. भारत का इस मैदान पर यह 10वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच होगा. कैरेबियाई टीम के खिलाफ यहां भारत की पिछली भिड़त गत वर्ष 21 नवंबर को हुई थी और तब टीम इंडिया ने विराट कोहली की 86 रन की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट से जीत हासिल की थी. वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 211 रन बनाये थे जबकि भारत ने 35.2 ओवर में चार विके ट पर 212 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली थी. विराट के 86 रनों के अलावा रोहित शर्मा ने शानदार 72 रन बनाये थे और आलराउंड रवींद्र जडेजा तथा पार्ट टाइम स्पिनर सुरेश रैना ने तीन तीन विकेट हासिल किये1 उस समय तीन मैचों की सीरीज का वह पहला मैच था और भारत ने 1-0 की बढत बनाई थी.

 
 
Don't Miss