भारत की 24 साल बाद इंग्लैंड पर फतह

Pics : भारत की 24 साल बाद इंग्लैंड पर फतह

पिच में नमी थी और इसलिए धोनी ने स्पिनरों को गेंद सौंपने में जल्दबाजी नहीं दिखायी. 18वें ओवर में अश्विन के रूप में स्पिनर उतारा गया जबकि इंग्लैंड 19वें ओवर में 50 रन तक पहुंचा. इयोन मोर्गन (32) और जो रूट (44) ने चौथे विकेट के लिये 80 रन जोड़कर पारी संवारने का प्रयास किया. रूट ने इस बीच वनडे में 1000 रन भी पूरे किये. पहले 25 ओवर में केवल 87 रन बने.

 
 
Don't Miss