PICS:भारत के लिए करो या मरो मुकाबला

PREVIEW:न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिये करो या मरो  का मुकाबला

आर अश्विन को दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन दोष अकेले उन्हीं का नहीं है. धोनी अपने मुख्य गेंदबाजों से छोटे स्पैल कराते हैं और उनसे पावरप्ले तथा डैथ ओवरों में भी गेंदबाजी कराई जाती है. बीच के ओवरों में विकेट लेने की बजाय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की भारत की रणनीति नाकाम रही है क्योंकि 35वें ओवर से पहले अधिक विकेट गिरे ही नहीं है. नेपियर में 35 ओवर से पहले सिर्फ तीन विकेट गिरे. हैमिल्टन में भी हालात ऐसे ही थे. अश्विन ने पिछले पांच मैचों में 5.89 की औसत से रन दिये हैं जबकि ईशांत शर्मा (छह विकेट) ने चार मैचों में 6.12 प्रति ओवर की दर से रन लुटाये. रविंद्र जडेजा ने छह रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये और भुवनेश्वर कुमार का औसत तीन मैचों में 5.73 प्रति ओवर रहा है. मोहम्मद शमी ने 6.70 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये.

 
 
Don't Miss