- पहला पन्ना
- खेल
- लीड्स में डंका बजाने उतरेगी टीम इंडिया

हालांकि विराट कोहली के लिये अभी भी फार्म कुछ बेहतर नहीं हुई है. टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले विराट ने वनडे में भी कुछ खास कमाल नहीं किया है और तीन मैचों में 20 के औसत से केवल 41 रन बनाये हैं. लेकिन जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी हैं उनमें अजिंक्या रहाणे 192 रन और सुरेश रैना 142 रन हैं. चौथे वनडे में भारत को नौ विकेट से एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रहाणे के अलावा अंबाती रायुडू,कप्तान धोनी, रैना और आलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम के स्तम्भ बन चुके हैं और आगे भी इन खिलाड़ियों से इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी टीम ने काफी सुधार दिखाया है और पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाज मेरठ के भुवनेश्वर कुमार अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार के बावजूद मैन आफ द सीरीज बने भुवी ने इंग्लैंड की जमीन पर अनुभवहीनता के बावजूद कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट में 26.63 के औसत से 19 विकेट लिये थे जबकि बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और वह 247 रन बनाकर मुरली विजय, धोनी और रहाणे के बाद चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. भुवी के अलावा जडेजा 27 के औसत से सर्वाधिक सात विकेट लेने वाले टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं जबकि मोहम्मद शमी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम छह विकेट हैं जबकि रैना भी वैकल्पिक गेंदबाजों के रूप में हमेशा ही धोनी के पसंदीदा गेंदबाज रहते हैं. अश्विन तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे तो शमी ने चौथे वनडे में सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किये. टीम के खिलाड़ी लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की धोनी की सलाह कारगर साबित हो रही है. यदि भारत को शानदार ढंग से जीत दर्ज करनी है तो लीड्स में भी बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा क्योंकि अब जीत नहीं बल्कि बेहतर प्रदर्शन करना और खुद को विकप के लिये तैयार करना ही टीम इंडिया का लक्ष्य है. हालांकि वनडे सीरीज गंवाकर बेहद आक्रोशित दिख रहे इंग्लिश टीम के कप्तान भारत को आखिरी मुकाबले में आसानी से नहीं जीतने देंगे. कुक बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. पिछला मुकाबला हारने के बाद इंग्लिश कप्तान ने कहा था कि किसी भी खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह सुरक्षित नहीं समझनी चाहिये. ऐसे में साफ है कि इंग्लिश खिलाड़ियों पर भी दबाव होगा और इसलिये लीड्स में कप्तान कुक, एलेक्स हेल्स, गैरी बैलेंस, जो रूट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है. इंग्लैंड के पास ओपनिंग के अलावा मोइन अली, जोस बटलर और इयोन मोर्गन के रूप में मजबूत मध्यक्रम है जबकि जेम्स एंडरसन,हैरी गुर्नी, स्टीवन फिन, क्रिस वोक्स और अली के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी क्रम है. हालांकि टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और यदि वह पांचवें और आखिरी मैच में फार्म में लौटते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के लिये जरूर मुश्किल हो सकती है.