लीड्स में डंका बजाने उतरेगी टीम इंडिया

फाइनल में जीत का डंका बजाने उतरेगी टीम इंडिया

लेकिन सही समय पर खिलाड़ियों की फार्म का लौटना और उनका बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत विदेशी जमीन पर न सिर्फ जीत दर्ज करना बल्कि पिछली टेस्ट सीरीज की हार की विफलता को भुलाकर आगे बढ़ना भी काबिलेतारीफ है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज कब्जा चुकी भारतीय टीम अब शुक्रवार को आखिरी मुकाबला जीतकर 4.0 की क्लीन स्वीप कर आलोचकों को करारा जवाब देने के लक्ष्य के साथ उतरेगी. कुछ ही समय पहले तक जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा हो गया था तो अब उन्हें वनडे चैंपियन कहा जा रहा है. आईसीसी विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन चुकी टीम इंडिया लीड्स में भी इस बढ़त को कायम रखने के इरादे से खेलेगी.

 
 
Don't Miss