बार्डर-गावस्कर ट्राफी पर भारत की बादशाहत

PICS: बार्डर-गावस्कर ट्राफी पर भारत की बादशाहत

भारत ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा रहा था. भरत को चौथी पारी में जीत के लिए 106 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने चौथे दिन पहले सत्र में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. लोकेश राहुल 51 रन और नियामित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. राहुल ने 76 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. रहाणे ने 27 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए. इसी के साथ रहाणे ने कप्तान के तौर पर पहले मैच में जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम किया.

 
 
Don't Miss