कुश्ती में भारत के चार पदक पक्के

कॉमनवेल्थ गेम्स : सुशील कुमार सहित चार पहलवान फाइनल में, कम से कम चार रजत पक्के

ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिये जब उसने विरोधी पहलवान पर ‘‘ग्रेट सुपरिआरिटी’’ अर्थात दस अंक का बड़ा अंतर होने के आधार पर जीत दर्ज की जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने नाईजीरिया के मेलविन बिवो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबल पाकिस्तान के कमर अब्बास से होना है. सुशील कुमार ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जेडन लारेंस को 11-0 से और फिर श्रीलंका के कुशान सांद्राज को 10-0 अंक से पराजित किया.

 
 
Don't Miss