- पहला पन्ना
- खेल
- हॉकी में भारत ने कोरिया को हराया

एक गोल से पिछड़ने के बाद कोरियाई टीम ने अंतिम क्वार्टर में हमले बढ़ा दिए लेकिन भारतीय डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे. कोरिया को मैच खत्म होने से दो मिनट पहले अपना पहला और एकमात्र पेनल्टी कार्नर भी मिला लेकिन भारतीय डिफेंस ने एक बार फिर विरोधी टीम को गोल करने से रोक दिया. भारत के मुख्य कोच टैरी वाल्श ने कहा कि टीम ने कुछ मौके गंवाए लेकिन वह खिलाड़ियों ने जो ऊर्जा दिखाई उससे संतुष्ट हैं. दूसरी ओर, बेहद रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान ने मलयेशिया को 6-5 से पराजित कर स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए प्रवेश किया. मैच में मलयेशिया और पाकिस्तान के बीच मैच बहुत कड़ा रहा और दोनों टीमें चारों क्वार्टर में बिना किसी गोल के रहीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमें के बराबरी पर रहने के बाद अतिरिक्त समय में निर्णय हुआ.