- पहला पन्ना
- खेल
- भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

जयंत ने इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में मोईन अली (01) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन किया. मोईन को अंपायर कुमार धर्मसेना ने नाटआउट दिया था लेकिन भारत के रिव्यु लेने पर तीसरे अंपायर ने उनके फैसले को पलट दिया. स्टोक्स तीन रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जयंत की गेंद बेल्स से टकराई लेकिन वह गिरी नहीं. स्टोक्स और बेयरस्टा ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड को और झटके नहीं लगने दिए.
Don't Miss