भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

Pics : टीम इंडिया का कमाल, इंग्लैंड बैक फुट पर

रूट ने शमी पर शुरूआत में ही दो चौके जड़े जबकि उमेश यादव पर भी चौका मारा. रूट और हमीद ने चाय तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 34 रन तक पहुंचाया. दोनों ने 21वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में हमीद गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. रूट ने रविंद्र जडेजा की गेंद को मिडविकेट पर खेला लेकिन जयंत ने दौड़ लगाते हुए इसे रोक लिया. हमीद इस बीच दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जयंत के थ्रो करने पर रूट ने उन्हें लौटा दिया. हमीद के क्रीज पर लौटने से पहले ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उन्हें रन आउट कर दिया. हमीद ने 50 गेंद का सामना किया लेकिन एक भी बाउंड्री नहीं लगाई. बेन डकेट (05) इसके बाद अश्विन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए. रूट ने जडेजा की गेंद पर दो रन के साथ 91 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अश्विन के अगले ओवर में गेंद को उठाकर खेलने की कोशिश में लांग आफ पर उमेश को आसान कैच दे बैठे.

 
 
Don't Miss