3rd ODI जीतकर भारत ने इज्जत बचाई

भारत ने बड़ी जीत से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप से रोका

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने बुधवार को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 77 रन की बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बांग्लदेश के मंसूबों पर पानी फेर दिया. धवन ने 73 गेंद पर दस चौकों की मदद से 75 रन बनाये जबकि धोनी ने 77 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अंबाती रायुडु (49 गेंद पर 44 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की. सुरेश रैना ने आखिर में 21 गेंद पर 38 रन बनाकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले भारत का स्कोर छह विकेट पर 317 रन तक पहुंचाया. बांग्लादेश की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में दबाव में आ गयी. ऐसे में नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उसकी परेशानी और बढ़ गयी और पूरी टीम 47 ओवर में 240 रन पर आउट हो गयी. शब्बीर रहमान (43), सौम्या सरकार (40), लिट्टन दास (34), नासिर हुसैन (32) आदि ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे दबाव में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

 
 
Don't Miss