- पहला पन्ना
- खेल
- पाकिस्तान की रोमांचक जीत

भारत की शुरूआत सकारात्मक थी जब रहाणे ने सात फुट एक इंच लंबे मोहम्मद इरफान और सोहेल तनवीर को बखूबी खेला. गंभीर थोड़ा धीमा खेल रहे थे. रहाणे ने अजमल की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शानदार छक्का जड़ा. गंभीर ने गुल को मिडविकेट में छक्का लगाया. पाकिस्तान को पहली सफलता शाहिद अफरीदी ने दिलाई. रहाणे उनकी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में छक्का लगाने के प्रयास में लांग आन पर उमर अकमल को कैच दे बैठे. गंभीर बड़े स्कोर की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन दो रन लेने दौड़े और दूसरा रन भागने में देर कर दी.
Don't Miss