PICS: प्रेक्टिस मैच में भारत ने की वापसी

PICS: भारत ने प्रेक्टिस मैच में कुछ फार्म हासिल की, धोनी ने लिया ब्रेक

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कुछ अन्य खिलाड़ी इसमें नहीं खेले. न्यूजीलैंड ने 78 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन पर पारी घोषित की जिसके जवाब में भारत ने 14 ओवर में बिना विकेट खोये 41 रन बना लिये थे. छह फरवरी से आकलैंड में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले यह एकमात्र अभ्यास मैच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 0-4 से करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने कोभाम ओवल में अभ्यास मैच में अच्छा खेल दिखाया. भारत के लिये धोनी के अलावा विराट कोहली ने भी हिस्सा नहीं लिया. वनडे श्रृंखला के बाद आराम के लिये ये खिलाड़ी आकलैंड में ही रहे. रविंद्र जडेजा हालांकि टीम के साथ वांगारेई आये, लेकिन वह मैच में नहीं खेले. पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के वांघारेई में पहुंचे भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ जहीर खान, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया. वहीं मोहम्मद शमी और भुवनेर कुमार को गेंदबाजी में नहीं शामिल किया गया, लेकिन ये क्षेत्ररक्षण करने उतरे. भारत के दो बल्लेबाजों ने नेट पर कुछ समय अभ्यास करने में बिताया. न्यूजीलैंड एकादश के कप्तान एंटन डेवसिच ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. डेवसिच राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने वाले टीम में एकमात्र खिलाड़ी थे. सलामी बल्लेबाज जार्ज वर्कर और रोबी ओडोनेल ने पहले विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की. आगामी विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के कप्तान ओडोनेल ने 124 गेंद में 13 चौके की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा अभ्यास किया. आर अश्विन (45 रन देकर दो विकेट) ने पहला झटका दिया और फिर जहीर (42 रन देकर एक विकेट) ने कप्तान डेवसिच को सस्ते में आउट किया. लेकिन ओडोनेल और जोनो हिके ने 57 रन की भागीदारी निभा ली.

 
 
Don't Miss