भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स पर लहराया परचम

PICS: लॉर्ड्स पर जीत का सूखा 28 साल बाद खत्म, भारत ने इंग्लैंड को 95 रनों से धोया

ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस करके भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 28 साल बाद पहली जीत दर्ज की. ईशांत ने सात विकेट लेकर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन की शानदार जीत दिलायी. ईशांत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट लिए और 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम को पांचवें दिन दूसरे सत्र में ही 88.2 ओवर में 223 रन पर ढेर कर दिया. ईशांत ने सोमवार को गिरे छह में पांच विकेट लिए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. भारत की यह लॉर्ड्स पर 17 मैचों में दूसरी जीत है. इससे पहले उसने जून 1986 में कपिल देव की अगुवाई में यहां पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. यही नहीं भारत ने विदेशी सरजमीं पर 15 मैच के बाद पहली जीत हासिल की जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है.

 
 
Don't Miss