• पहला पन्ना
  • खेल
  • जूनियर विश्व कप हाकी: 'अभी तो शुरूआत है, बहुत कुछ जीतना बाकी है'

जूनियर विश्व कप हाकी: 'अभी तो शुरूआत है, बहुत कुछ जीतना बाकी है'

भारतीय युवा ब्रिगेड को जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब, टीम ने कहा- बहुत कुछ जीतना बाकी है

रोटरडम में कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन ने भारत को पेनल्टी शूट आउट में हराया था. अपने सोलह बरस के कोचिंग कैरियर में अपने जुनून और जज्बे के लिये मशहूर रहे हरेंद्र ने दो बरस पहले जब फिर जूनियर टीम की कमान संभाली, तभी से इस खिताब की तैयारी में जुट गए थे.

 
 
Don't Miss