- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत

भारतीय पारी यदि तीन बल्लेबाजों के इर्द गिर्द घूमती रही तो इंग्लैंड को ऐसा कोई खेवनहार नहीं मिला. भुवनेश्वर (29 रन देकर तीन विकेट) ने शुरू में ही उसकी चूलें हिला दी. बाद में आर अश्विन (39 रन पर तीन विकेट) और जडेजा (12 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों का जादू चला और इंग्लैंड की टीम 36 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से केविन पीटरसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाये.
Don't Miss