- पहला पन्ना
- खेल
- भारत के लिये सबसे लकी है ये मैदान...

श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में खेले गये इस मैच में रहाणे ने 111 और धवन ने 113 रन बनाये थे और पहले विकेट के लिये 231 रन की साझेदारी की थी. भारत ने तब पांच विकेट पर 363 रन बनाये जो इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड भी है. धवन अपनी उस पारी से प्रेरणा लेकर फार्म में वापसी की कोशिश करेंगे. बायें हाथ का यह सलामी बल्लेबाज पुणे में खेले गये पहले वनडे में केवल एक रन बना पाया था.
Don't Miss