PHOTOS: मुंबई टेस्ट: इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

मुंबई टेस्ट:  कुक और पीटरसन के अर्धशतक, इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

कुक और उनके सलामी जोड़ीदार निक कोम्पटन (29 रन) ने दूसरे सत्र में स्पिन करती हुई गेंदों का धैर्यपूर्वक सामना किया लेकिन बायें हाथ के स्पिनर ओझा ने जल्दी से दो विकेट झटक लिये. ओझा ने चाय से पहले तीन ओवर के अंतिम स्पैल में पांच रन देकर ये विकेट हासिल किये. कुक और कोम्पटन ने पहले विकेट के लिये 66 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी.

 
 
Don't Miss