Pics:धर्मशाला वनडे इंग्लैंड के नाम, भारत ने जीती सीरीज

धर्मशाला वनडे: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

रैना और जडेजा ने पारी संभाली. रैना ने ट्रेडवेल और जो रूट पर जबकि जडेजा ने भी समित पटेल पर छक्का जड़ा. इससे पहले जडेजा ने 65वें मैच में वनडे क्रि केट में 1000 रन भी पूरे किए. रैना ने रूट की गेंद पर चौके के साथ 71 गेंद में श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्हें रांची में तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

 
 
Don't Miss