लार्डस में जीत के इरादे से उतरेगा भारत

INDIA-ENG 2nd TEST1st DAY: एंडरसन-जडेजा विवाद के बीच भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के लिये तैयार

जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच हुए विवाद ने सीरीज के शुरू में तनाव कुछ बढ़ा दिया है लेकिन इन सबके बीच भारत और इंग्लैंड गुरुवार को लंदन में लार्डस के मैदान पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भिड़ने को तैयार हैं जिसके जीवंत विकेट के दोनों टीमों का स्वागत करने की उम्मीद है. नाटिघंम की ‘निर्जीव’ पिच ही काफी नहीं थी कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कथित झगड़े ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने का जायका बिगाड़ दिया. अभी तक इस मामले की सुनवाई निर्धारित नहीं हुई है, जिसका मतलब है कि एंडरसन निश्चित रूप से इस मैच में खेलेंगे और जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो इस घटना का मुकाबले पर असर जरूर पड़ेगा. आईसीसी ने तेज गेंदबाज एंडरसन को पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान जडेजा को धक्का और गाली देने के लिये आरोपित किया है. अगर वह दोषी पाये जाते हैं तो वह कम से दो से चार टेस्ट मैच या फिर आठ वनडे तक प्रतिबंधित हो सकते हैं और मेजबान टीम किसी भी हालत में ऐसा नहीं चाहेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जडेजा के खिलाफ रिपोर्ट दायर की है. इंग्लैंड टीम प्रबंधन अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा के लिये कड़ाई से समर्थन करेगी और वे मैच के लिये पिच पर भी निगाह लगाये होंगे. मैच से दो दिन पहले लार्डस की बीच वाली विकेट पर एक खास हरी रंगत आ गयी है. उम्मीद है कि पहली सुबह टास के समय यह गायब हो जायेगी. इसके अलावा ऐसा भी संभव है कि विकेट कुछ नमी बरकरार रखे. दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिये यह खुशखबरी होगी और नाटिघंम मैच के दौरान उन्होंने जो कड़ी मेहनत की, यह एक तरह से उसका पुरस्कार होगा. साथ ही, इस तरह के हालात में लार्डस पर हालिया समय में हुए टेस्ट मैचों को भी देखना होगा. इस मैदान पर पहली पारी का ऐतिहासिक औसत स्कोर 315 रन है, लेकिन 2010 से 2014 तक यह 403 रन तक पहुंच गया है.

 
 
Don't Miss