भारत को गेंदबाजी में भी दिखाना होगा दमखम

LIVE INDO-ENG 1st TEST 3rd DAY: इशांत और भुवी ने इंग्लैंड को झकझोरा, स्कोर-352/9

इशांत शर्मा के कातिलाना स्पैल और भुवनेश्वर कुमार के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने ट्रेंटब्रिज की ‘बेजान’ पिच पर खेले जा रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में कुछ जान डालकर तीसरे दिन भी इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा. इशांत ने 109 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर (61 रन देकर चार विकेट) ने अपने करियर में पहली बार चार विकेट हासिल किये लेकिन जो रूट (नाबाद 78) ने पुछल्ले बल्लेबाजों स्टुअर्ट ब्राड (47) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 23) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां करके तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 352 रन पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड अब भी भारत से 105 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाये थे. दिन का पहले और तीसरे सत्र के प्रदर्शन से इंग्लैंड को खुशी होगी लेकिन दूसरा सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा. सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन दूसरे सत्र में इशांत के खौफनाक स्पैल की बदौलत भारत ने 74 रन के अंदर इंग्लैंड के छह विकेट चटका दिये. कुछ फैसले हालांकि विवादास्पद भी रहे. रूट के अलावा इंग्लैंड की तरफ से आस्ट्रेलिया में जन्में सैम रॉबसन (59) और जिम्बाब्वे में जन्में गैरी बैलेन्स (71) ने अर्धशतक लगाये.

 
 
Don't Miss