कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

Photos: कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

चौथे दिन कीवी टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद लग रहा था कि स्पिन की मददगार पिचों पर भारतीय स्पिनर अंतिम दिन पहले सत्र में ही कीवी टीम को पस्त कर जीत दर्ज कर लेंगे. लेकिन सेंटनर और रोंजी ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने दिन की शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी को और टीम के स्कोर में 65 रनों का इजाफा किया. शतक की और बढ़ रहे रोंची जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अश्विन को कैच दे बैठे. रोंची के आउट होने पर टीम का स्कोर 158 था. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की साझेदारी निभाई. रोंची ने 120 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. रोंची की विदाई के बाद सेंटनर ने बीजे वॉटलिंग (18) के साथ छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. वाटलिंग ने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए. मार्क क्रेग एक रन बना सके. साइड स्ट्रेन के कारण क्रेग इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. उनके स्थान पर जीतन पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

 
 
Don't Miss