कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

Photos: कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत

रविचंद्रन अश्विन (132-6) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अपने 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को 197 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से दिए गए 434 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड टीम सभी विकेट गंवाते हुए 87.3 ओवरों में 236 रन ही बना पाई. टेस्ट मैचों में यह भारत द्वारा न्यूजीलैंड को दिया गया दूसरा विशाल लक्ष्य था. इससे पहले भारत ने 2008-09 में वेलिंग्टन में कीवी टीम के सामने 617 रनों का लक्ष्य रखा था. कीवी टीम की ओर से ल्यूक रोंची ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि मिशेल सेंटनर ने 71 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद समी ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक सफलता हासिल की. अश्विन सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले टेस्ट इतिहास के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मील के पत्थर को छूने वाले वह सबसे तेज भारतीय हैं. अश्विन ने अपने करियर के 37वें टेस्ट मैच में यह रिकार्ड स्थापित किया है.

 
 
Don't Miss