भारत ने श्रीलंका को 5-0 से धोया

 भारत ने श्रीलंका को 5-0 से धोया

सीरीज में इस अंतर से मिली हार के साथ ही श्रीलंका ने 2019 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने का मौका भी गंवा दिया. ऐसा करने के लिए उसे सीरीज में कम से कम दो मैचों में जीत की दरकार थी. श्रीलंका दूसरी टीम है जिसका भारत ने दो बार 5-0 से व्हाइटवाश किया है. इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ 2008-09 और 2011-12 में यह कारनामा कर चुका है लेकिन दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया से यह उपलब्धि अपनी सरजमीं पर हासिल की. भारत इससे पहले तीन या इससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में देश से बाहर सिर्फ जिम्बाब्वे का ही क्लीन स्वीप कर पाया है. टीम इंडिया ने 2013 में जिम्बाब्वे को उसकी सरजमीं पर 5-0 से हराया था जबकि इसके बाद 2015 और 2016 में इस टीम का 3-0 के समान अंतर से सूपड़ा साफ किया.

 
 
Don't Miss