- पहला पन्ना
- खेल
- भारत ने श्रीलंका को 5-0 से धोया

महेंद्र सिंह धोनी वनडे मैचों में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए. धोनी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टंप करके अपने 301वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉड को तोड़ा. संगकारा के नाम 404 मैच में 99 स्टंपिग दर्ज है. धोनी ने इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 281 कैच भी लपके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 90 टेस्ट में 256 कैच लपकने के अलावा 38 स्टंपिंग की हैं जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 43 कैच और 23 स्टंपिंग हैं.
Don't Miss