- पहला पन्ना
- खेल
- PICS:भारत ने जीता वनडे,हारी सीरीज

अब दिल्ली के दो खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट कोहली क्रीज पर थे.दर्शकों में जोश था लेकिन जल्द ही उनका उत्साह ठंडा पड़ गया. गंभीर ‘15’ ने इरफान की उठती गेंद पर कट करने के प्रयास में प्वाइंट पर कैच थमाकर अपना विकेट इनाम में दिया जबकि कोहली ‘7’ ने जुनैद की गेंद को शरीर का इस्तेमाल किये बिना रक्षात्मक खेलना चाहा लेकिन वह उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में यूनिस खान के सुरक्षित हाथों में चली गयी.दिल्ली के इन दोनों बल्लेबाजों के लिये यह श्रृंखला बहुत खराब रही. गंभीर तीन मैच में 34 रन बना पाये तो कोहली के नाम पर केवल 13 रन दर्ज रहे. यह कोहली के करियर में पहला अवसर है जबकि वह लगातार तीन पारियों में दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाये.युवराज सिंह ‘23’ ने इरफान की गेंदों पर प्वाइंट और स्क्वायर लेग पर चौके जड़कर शुरुआत की.उन्होंने पहले बदलाव के रूप में आये गुल का स्वागत भी दो चौकों से किया. लेकिन दर्शक अभी खुशी से झूम पाते कि हफीज की तेजी से टर्न लेती गेंद युवराज को अचंभित करके उनका ऑफ स्टंप हिला गयी. सुरेश रैना ‘31’ ने हफीज की गेंद पर लांग आन पर छह रन के लिये भेजी और फिर धोनी ने इसी गेंदबाज पर लगातार दो छक्के लगाये.इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े. अजमल ने रैना और नये बल्लेबाज आर अश्विन को लगातार गेंदों पर एलबीडब्ल्यू करके भारत को फिर भंवर में फंसा दिया.धोनी के हफीज पर लगाये गये पहले छक्के से भारत ने 27.4 ओवर में 100 रन पूरे किये.