भारत 5 विकेट से जीता

आमिर के झटकों से उबरकर पांच विकेट से जीता भारत

पारी के पांचवें और नेहरा के तीसरे ओवर में भारत को तीसरा विकेट मिल जाता लेकिन खुर्रम मंजूर के विकेट के पीछे लपके जाने की अपील को बांग्लादेशी अंपायर एस सैकत ने खारिज कर दिया. मंजूर (10) अगले ओवर में रन आउट हो गए. स्ट्राइक पर खड़े शोएब मलिक ने शार्ट कवर की तरफ शाट खेला और दूसरे छोर से मंजूर रन लेने दौड़ पड़े लेकिन विराट कोहली ने जबर्दस्त चुस्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी.

 
 
Don't Miss