- पहला पन्ना
- खेल
- Pics: भारत ने रचा इतिहास

कोहली की पारी 76 मिनट तक चली और इस बीच दर्शक से बेसब्री से एक विकेट का इंतजार करते रहे. इसलिए जब लियोन ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट किया तो दर्शक अपनी जगह से खड़े हो गये. तेंदुलकर जब संभवत: आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर बल्लेबाजी के लिये आये तो लगभग 35 हजार क्रि केट प्रेमियों ने तहेदिल से उनका स्वागत किया. तेंदुलकर (1) केवल आठ मिनट टिक पाये और लियोन की पगबाधा की अपील पर रिचर्ड केटेलबोरोग ने उन्हें आउट दे दिया. दर्शक सन्न थे. अपना पहला मैच खेल रहे अंजिक्या रहाणे (1) भी तीन मिनट क्रीज पर बिताकर गैरजिम्मेदाराना शाट खेलकर पवेलियन लौट गये. आस्ट्रेलिया ने यदि बीच में कुछ कैच नहीं टपकाये होते तो स्थिति और खराब हो सकती थी.
Don't Miss