Pics: भारत ने रचा इतिहास

भारत ने रचा इतिहास, आस्ट्रेलिया का ‘वाइटवाश’

रविंदर जडेजा की बलखाती गेंदों और चेतेश्वर पुजारा की विश्वसनीय पारी से भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरे दिन ही छह विकेट की धमाकेदार जीत से आस्ट्रेलिया का 4-0 से वाइटवाश करके भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रचा. तीसरे दिन के पहले 176 मिनट स्पिनरों के नाम रहे जिसमें भारत की पहली पारी में बचे दो विकेट के अलावा आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी 164 रन पर आउट हुई थी. पहली पारी में 272 रन बनाकर दस रन की बढ़त बनाने वाले भारत को 155 रन का लक्ष्य मिला और उसने चार विकेट के एवज में 158 रन बना कर पहली बार चार मैचों में क्लीन स्वीप किया. पुजारा 124 मिनट क्रीज पर रहे और उन्होंने 91 गेंदों पर दस चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये. उन्होंने अपनी कटिंग, पंचिंग और ड्राइव से इसी टीम के खिलाफ 2010 में बेंगलूर में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में खेली गयी पारी की याद ताजा कर दी. विराट कोहली (41) ने उनका पूरा साथ दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी करके भारत की जीत आसान की. फिरोजशाह कोटला की जिस पिच पर पीटर सिडल (50) को छोड़कर बाकी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जूझते रहे उस पर पुजारा ने सिखाया कि कैसे रन बनाये जाते हैं.

 
 
Don't Miss