Pics: ...और धड़ाधड़ गिरने लगे विकेट

PHOTOS: पुजारा-मुरली विजय के बाद धड़ाधड़ गिरे भारत के विकेट

चेतेश्वर पुजारा ने अपना दूसरा दोहरा शतक जमाया और मुरली विजय के साथ 370 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे भारत अपनी पारी के नाटकीय पतन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 266 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहा. मध्यक्रम के बाकी बल्लेबाजों के असफल होने के बावजूद भारत ने अपनी पहली पारी में 503 रन बनाये. भारतीय पारी समाप्त होने के बाद तीसरे दिन के खेल में चाय का विश्राम ले लिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 237 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. भारत की नयी रन मशीन पुजारा ने 204 रन बनाये और विजय (167) के साथ भारत की तरफ से दूसरे विकेट के लिये किसी भी देश के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया. पुजारा ने जेम्स पैटिनसन के बाउंसर पर हुक करके डीप फाइन लेग पर कैच थमाने से पहले 341 गेंदों का सामना किया तथा 30 चौके और एक छक्का लगाया. विजय की 361 गेंद की पारी में 23 चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद भारत ने तेजी से विकेट गंवाये. उसके आखिरी छह विकेट तो 43 रन के अंदर गिरे. पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 43 गेंद पर 44 रन की तेज पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 34 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये.

 
 
Don't Miss