- पहला पन्ना
- खेल
- भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और विवाद...

भारत ने 1981 के मेलबर्न टेस्ट में सीरीज को बराबर करने का मौका इसलिए गंवा दिया क्योंकि सुनील गावस्कर एंपायर रेक्सव्हाइटहेड के पगबाधा के फैसले के विरोध में मैदान से बाहर चले गए. गावस्कर अपने साथ दूसरे छोर पर खड़े चेतन चौहान को भी अपने साथ ले गए. मैच के इस मौड पर गावस्कर 70 रन बनाकर खेल रहे थे कि डेनिस लिली की एक गेंद उनके पैड पर आ लगी. इस पर एंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. लेकिन गावस्कर को यह फैसला नागंवार गुजरा और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. लेकिन इस बीच टीम इंडिया प्रबंधन ने चेतन चौहान को मैदान पर वापस भेजा. बाद में गावस्कर ने कहा कि यह एंपायर का फैसला नहीं, लिली के अपशब्द थे जिसके लिए उन्होंने मैदान छोड़ा था.
Don't Miss