कोहली की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

 कोहली और धवन के दम से ऑस्ट्रेलिया बेदम

कोहली ने 66 गेंद में एक छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबाद 115 रन की तेजतर्रार पारी खेली जबकि धवन ने भी 100 रन बनाए जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 351 रन के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 351 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत ने 351 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदकर सात मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. आस्ट्रेलिया ने इससे पहले कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) के तूफानी शतकों की मदद से छह विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

 
 
Don't Miss