कोहली की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

 कोहली और धवन के दम से ऑस्ट्रेलिया बेदम

मेजबान टीम ने श्रृंखला में दूसरी बार 350 रन से अधिक के लक्ष्य हासिल किया है. भारत ने इससे पहले जयपुर में दूसरे वनडे में 360 रन के लक्ष्य को 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था. कोहली ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 6.3 जबकि सुरेश रैना (16) के साथ 6.2 ओवर में 56-56 रन की साझेदारी की. इन दोनों साझेदारियों में कोहली का योगदान 40 और 39 रन का रहा. कोहली ने इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (23 गेंद में नाबाद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित की.

 
 
Don't Miss