बारिश बनी विलेन, मैच रद्द

 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे बारिश से धुला

जिस समय बारिश शुरु हुई तब भारत ने 296 रन का पीछा करते हुए 4.1 ओवर में बिना विकेट खोये 27 रन बना लिये थे. मैच के दौरान बारिश से यह दूसरी बाधा थी. हल्की बूंदाबांदी से मैच शाम छह बजकर 18 मिनट पर रूका जो बाद में तेज हो गयी जिससे दोनों टीमें निराश हो गयीं. एक घंटे बाद बारिश रूकने से थोड़ी उम्मीद बंधी थी, मैदानकर्मियों और सुपर सोपर ने काम शुरू कर दिया था. एक घंटे से ज्यादा समय तक मैदानकर्मियों द्वारा मैदान सुखाने का काम जारी रहा लेकिन दो मैदानी अंपायरों ने साढ़े आठ बजे मैदान का मुआयना करके यह फैसला किया. अंपायरों ने पाया कि मैदान मैच कराने के लिये ठीक नहीं था क्योंकि काफी पानी भरा था, जिससे मैच रद्द कर दिया गया.

 
 
Don't Miss