- पहला पन्ना
- खेल
- PHOTOS: पहले दिन सहवाग और पुजारा चमके

पुजारा ने फिर से खुद को मध्यक्रम की मजबूत कड़ी साबित किया. वह 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया. उन्होंने अभी तक 181 गेंद का सामना करके 13 चौके लगाये हैं. सहवाग ने गौतम गंभीर (111 गेंद पर 45 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 134 और पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की. सचिन तेंदुलकर हालांकि नहीं चल पाये और केवल 13 रन बनाकर आक्रामक शाट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौटे. विराट कोहली (19) जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे.
Don't Miss