ये है टीम इंडिया की जीत के हीरो...

PICS: कोहली ने लगातार 18 टेस्ट जीत बनाया कीर्तिमान, ये भी बने रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की सपाट दिख रही पिच पर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को चेन्नई में पारी और 75 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीती. इस जीत के साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 14 वीं जीत हासिल कर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 18 टेस्ट जीत कर कीर्तिमान बनाया. उन्होंने शुरुआती 22 टेस्ट की कप्तानी में जीत के मामले में धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, जितने टेस्ट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान 9 साल में जीते, उतने टेस्ट में कोहली ने 2 साल की कप्तानी में ही जीत दिलाई. गेंदबाज जडेजा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर सात विकेट लिये. जयंत यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इसी सीरीज से डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन दिखाया. करूण नायर ने भी इसी सीरीज से डेब्यू किया और दूसरे ही मैच में इतिहास रच दिया. करूण ने अपने डेब्यू मैच में छह रन बनाये थे और दूसरे मैच में 303 रन बनाकर तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गये हैं. जाने इस टेस्ट सीरिज में क्या-क्या रिकॉर्ड बने...

 
 
Don't Miss