- पहला पन्ना
- खेल
- Pics: भारत बना 'चैम्पियंस' का चैम्पियन

सलामी बल्लेबाज इयान बेल ने जडेजा पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उनका पैर हल्का सा हवा में उठा और धोनी ने चपलता दिखाते हुए उनके स्टंप उखाड़ दिए. बेल को तीसरे अंपायर ने आउट दिया लेकिन टीवी रीप्ले में कुछ भी बेहद साफ तौर पर नहीं दिख रहा था. उन्होंने 16 गेंद में 13 रन बनाए. मोर्गन और बोपारा ने इसके बाद विकेटों का पतन थमा. दोनों ने 8.5 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. मोर्गन ने ईशांत पर चौका और बोपारा ने छक्का जड़ा. इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 48 रन की दरकार थी.
Don't Miss