कड़े मुकाबले में हारा भारत

Photo: कड़े मुकाबले में हारा भारत

निचले क्रम में भुवनेश्वर कुमार ने 16 गेंद में नाबाद 20 जबकि अश्विन ने आठ गेंद में 13 रन बनाए लेकिन टीम केा जीत नहीं दिला सके. इससे पहले बेल और कुक ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड का साझेदारी का 30 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा. बेल ने 96 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जबकि कुक ने 83 गेंद में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. इससे पूर्व का रिकार्ड बैरी वुड और क्रिस टवारे के नाम था जिन्होंने 1982 में हैडिंग्ले में पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की थी.

 
 
Don't Miss